पतरातू: रामगढ़: दुलमी जरियो में डीएमएफटी मद से पीसीसी व नाली निर्माण कार्य का रामगढ़ विधायक और सांसद प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास
रामगढ़ दुलमी जरियो में DMFT मद से जरियो सरकारी तालाब से इमली टोला होते हुए रजरप्पा नाला तक पीसीसी मॉडल नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया,जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल ने कहा हजारीबाग सांसदमनीष जयसवाल क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत है,आने वाले समय में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित लोकसभा क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।