पाली: शहर के लाखोंटिया उद्यान स्थित छठ घाट पर छठ पूजा के लिए 24 घंटे के लिए पुलिस विभाग ने किए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त
Pali, Pali | Oct 27, 2025 बिहारी समाज की ओर से शहर के लखोटिया उद्यान स्थित छठ घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में छठ पूजा का आयोजन किया गया है । यह आयोजन मंगलवार की प्रातः तक आयोजित किया जाएगा । इसे लेकर पुलिस विभाग की ओर से यहां पर यातायात के लिए लखोटिया उद्यान को पूरी तरह से प्रतिबंध किया है । वहीं यहां सुरक्षा कर्मचारियों को भी औद्योगिक थाना पुलिस की ओर से तैनात किया गया हे ।