लातेहार जिला के मनिका प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिंजो में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार ने लातेहार जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है शनिवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब । शिक्षक के अनुसार मांगे पूरी नहीं करने पर उन तरह तरह के आरोप विभागीय अधिकारियों लगा रहे हैं।