पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल अनुमंडल में मधुबन विधानसभा के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा, सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंची
मधुबन विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह पकड़ीदयाल एसडीएम मंगला कुमारी ने शनिवार को बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही 18 मधुबन विधानसभा के लिए अभ्यर्थियों का नामांकन 13 अक्टूबर यानी सोमवार से पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में लिया जाएगा।