बारा तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की बढ़ती शिकायतों के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में तहसीलदार रोशनी सोलंकी ने मंगलवार दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान तातारगंज गाँव के दो किसान सोखी लाल पुत्र भाईलाल और हरविलास सिंह पर पराली जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।