कोईलवर: जहर खुरानी मामले में PMCH में महिला की मौत, पिता शव लेकर पहुंचे चांदी थाना के गोपालपुर गांव, परिजनों में मचा कोहराम
आरा के नवादा थाना क्षेत्र में जहर देने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान वंदना कुमारी, पत्नी शुभम कुमार, ग्राम व पोस्ट अनाइठ, आरा के रूप में हुई है। वंदना कुमारी के पिता दीरेंद्र कुमार, ग्राम गोपालपुर, थाना चांदी पीएमसीएच में मौत के बाद अपने मृत लड़की के शव लेकर चांदी थाना के गोपालपुर गांव शनिवार कि साम 7:30 पहुंचे। मचा कोहराम।