कोईलवर: चांदी थाना क्षेत्र में निकला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस सतर्क
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम चांदी थाना क्षेत्र के बिशनपुर, भगवतपुर सहित दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। बारिश के दौरान भी चांदी थाना पुलिस और विशेष पुलिस बल (SAF) के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च शाम के 5:30 बजे चांदी थाना से शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होकर गुजर।