कोईलवर: रतनपुर से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, चांदी थाना पुलिस ने भेजा जेल
थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार और राकेश कुमार दोनों पिता सुखलाल यादव निवासी रतनपुर के हैं।