बुरहानपुर: उपभोक्ता अधिकार संगठन ने ढोल बजाकर सिरपुर में निकाली जन जागरूकता रैली, बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
्बुरहानपुर जिले के ग्राम सिरपुर में उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा ढोल बजाकर जन जागरुकता रैली का गुरुवार दोपहर 12 बजे आयोजन किया गया। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली गांव के प्रमुख मार्गाे से होते हुए गुजरी। जिला अध्यक्ष दिनेश मोहन पाटील ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरुक करने के साथ सभी जाति एवं धर्म के लोगों पहुंचे।