रफीगंज: रफीगंज रेलवे स्टेशन पर 197 रेलयात्री बिना टिकट पकड़े गए, सघन अभियान में ₹55,265 का जुर्माना वसूला गया
रफीगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 197 रेलयात्री बिना टिकट के पकड़े गए जिन से 55265 का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने गुरुवार की संध्या 5:00 बजे बताया कि टिकट चेकिंग अभियान के क्रम में टिकट काउंटर पर अधिक भीड़ देखी गई। आए दिन के मुताबिक गुरुवार को 100% दोगुना टिकट की बिक्री हुई।