प्रतापगढ़: जिले में दिवाली पर मिलावट खोरों के खिलाफ सख्ती, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई शहर में
दिवाली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय के निर्देश पर जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर की दुकानों का औचक निरिक्षण किया। विभिन्न नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे।