शंभू प्रसाद कुशवाहा प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा के निर्देशानुसार कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत राजा सूज जयनगर मोड कोडरमा, सज्जन स्टोर एवं स्टील कॉर्नर रांची पटना रोड कोडरमा को ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने के कारण दिनांक 08.01.26 को सील किया गया था l उपरोक्त दुकान के संचालक के द्वारा अपने दुकान का ट्रेड लाइसेंस बनवा लिया गया है.