तिलैया थाना क्षेत्र के करमा कॉमर्स कॉलेज गेट के सामने शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार एक दिव्यांग व्यक्ति को टक्कर मार दिया। जिससे दिव्यांग घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल का निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग व्यक्ति कॉमर्स कॉलेज में परीक्षा के बाद अपनी बेटी को लेने पहुंचा था।