मांझी: मांझी में डीएम का औचक निरीक्षण, लंबित कार्यों को तुरंत निपटाने का निर्देश
Manjhi, Saran | Dec 13, 2025 सारण के नए जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार को करीब 1:00 बजे मांझी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी तथा कौरु धौरु पैक्स का अचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड अंचल कार्यालय को पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखने तथा सभी संचायिकाओं एवं अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से संधारित करने का निर्देश दिया।