इगलास थाना गोंडा क्षेत्र के गोंडा इगलास रोड ढाॅढ पर डोरी लाल इंटर कॉलेज के सामने बीते दिन 3:30 बजे गोंडा की तरफ से इगलास की तरफ तीव्र गति से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने कैलाश चंद की दुकान में अननियंत्रण होकर जा घुशी जिसमें चार लोगों के गंभीर चोटें आयीं हैं परिवार के लोगों के द्वारा जानकारी मिली डोरी लाल स्कूल के सामने ढांढ पर कैलाश चंद की दुकान में घुसी