सीकर के खाटूश्यामजी में कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को अवैध देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने जानकारी देकर बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस ने सिसोदिया कॉलोनी में दबिश देकर अखिल योगी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।