पटना ग्रामीण: राजद नेता दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई, पटना में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का बड़ा खुलासा
मोकामा में राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर लगा है। लगातार यह कहा जा रहा था कि गोली लगने से दुलारचंद यादव की मौत हुई लेकिन शनिवार शाम करीब 4:30 बजे पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मामले को लेकर बताया कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है। मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में कुल चार FIR दर्ज किए गए हैं।