पाली: अवानच्छीत गतिविधि के विरुद्ध शहीद भगतसिंह कॉलोनी के लोगों मे फूटा गुस्सा, प्रदर्शन करपुलिस चौकी खोलने की मांग <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsya nis:value=jansamsya nis:enabled=true nis:link/>
कोतवाली क्षेत्र के शहीद भगत सिंह कॉलोनी में लगातार स्मैक का कारोबार चोरी की वारदात एवं गलत गतिविधियों के खिलाफ महिला पुरुषों का मंगलवार की शाम को गुस्सा फूट पड़ा। इन लोगों ने यहां प्रदर्शन करते हुए इन सभी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से पुलिस चौकी खोलने की मांग की । इनका कहना है कि पूर्व में पुलिस चौकी खोली गई थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया