मानिकपुर: हरिजनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में लाठी-डंडे चले, तीन घायल, पुलिस ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण
मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव हरिजनपुर चुरेह में,जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार सुबह 11बजे खूब लाठी डण्डे चले हैं। जिसमें पहले पक्ष से माता दयाल पुत्र मनबोधन तो दूसरे पक्ष के राम सुमेर पुत्र शीतल व दूसरा राजकुमार पुत्र छेतानी राम घायल हो गए हैं।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से FIR दर्ज कर तीनों घायलो का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज करवाया है।