पचरुखी: बड़कागांव चंवर के पास अपराध की योजना बना रहे दो लोग गिरफ्तार
सराय थाना पुलिस ने मंगलवार की संध्या चार बजे थाना क्षेत्र के बड़कागांव चंवर के समीप से अपराध की योजना बनाते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सराय थानांतर्गत संध्या चेकिंग के क्रम में बड़कागांव चंवर से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल के साथ दो अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया।