पानीपत: पानीपत के अहर गांव स्थित स्टेडियम की हालत खस्ता, पंचायत मंत्री ने कहा सरकार खिलाड़ियों के साथ
औद्योगिक नगरी पानीपत के साथ प्रदेश के स्टेडियमों की हालत लगातार खस्ता हो रही है ।जिसके चलते कई खिलाड़ियों की जान भी जा चुकी है। वही पानीपत के गांव अहर स्थित स्टेडियम की हालत खस्ता होती जा रही है।आहार गांव में बास्केटबॉल की एकेडमी है ।जिसे निकालने वाले खिलाड़ी जिला,स्टेट व नेशनल के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश को पहचान दिला चुके हैं। इसको लेकर लोगों