बुरहानपुर: बैंक खाते से उड़े ₹2 लाख, साइबर सेल ने तत्परता से ₹7.85 लाख वापस दिलाए
बुरहानपुर साइबर सेल ने सोमवार दोपहर 2 बजे तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित के 7 लाख 85 हजार रुपये वापस दिला दिए। दीपक कुमार काले निवासी न्यू आदर्श कॉलोनी से APK फाइल डाउनलोड करवा कर ठगों ने उनके SBI YONO ऐप का अनाधिकृत एक्सेस ले लिया था और 12 लाख 75 हजार रुपये IMPS ट्रांज़ैक्शन से निकाल लिए थे पीड़ित के तुरंत शिकायत की।