धरहरा: धरहरा सीएचसी में केंद्रीय टीम के आने से पहले चल रही तैयारी, अस्पताल में रंग-रोगन का काम जारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा इन दिनों पूरी तरह बदली-बदली सी नजर आ रही है। ओपीडी के बाहर,आरआई केबिन के आसपास, इमरजेंसी वार्ड के पास तथा अन्य स्थानों पर मरीजों और उनके परिजनों के बैठने के लिए नई कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। पूरे केंद्र में तेजी से रंग-रोगन का काम चल रहा है,जिससे परिसर पहले की तुलना में काफी साफ-सुथरा दिखने लगा है।