सिरोही: नगर परिषद परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हुआ आयोजन, आयुक्त ने कर्मियों को बाल विवाह रोकने की दी जानकारी
Sirohi, Sirohi | Nov 27, 2024 जानकारी के अनुसर सिरोही नगर परिषद के परिसर मे बुधवार शाम 5 बजे नगर परिषद् एवं जनचेतना संस्थान के संयुक्त तत्त्वाधान मे "बालविवाह मुक्त भारत अभियान" कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमे जेआरसी सिरोही प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय एकता को बढावा देने हेतु सामाजिक कुरीतियो को मिटाने जिसमे दहेज प्रथा, बालविवाह व मानवाधिकारो पर परिचर्चा की गई।नगर परिषद के आयुक्त आशुतोष आचार