उतर कोयल नहर परियोजना से प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के उद्देश्य से सोमवार की दोपहर 12 बजे शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार और सीओ मो. अतहर जमील ने संयुक्त रूप से विभिन्न गांवों में कैंप लगाया। कैंप के दौरान रैयतों के एलपीसी निर्गत किए गए और उनके आवश्यक कागजातों की गहन समीक्षा की गई।