मनातू: नौडीहा पंचायत में 495 योजनाओं का ऑडिट पूरा, रिकॉर्ड जांच में कई अनियमितताएं उजागर, विशेष जांच के आदेश
Manatu, Palamu | Nov 7, 2025 नौडीहा पंचायत में 495 योजनाओं का ऑडिट निष्पादन पूरा रिकॉर्ड जांच में कई अनियमितताएं उजागर, जूरी ने दी विशेष जांच की सिफारिश मनातू (पलामू)। मनातू प्रखंड के अंतर्गत नौडीहा पंचायत भवन में शुक्रवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं का ऑडिट निष्पादन किया गया। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कुल 495 योजनाओं की गहन जांच की गई। पंचायत स्तर पर आयोजित।