बरियारपुर: कालीस्थान के समीप शराब पीकर हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
कालीस्थान के समीप शराब पीकर हंगामा करते एक शराबी गिरप्तार कर बरियारपुर थाना लाया गया।पुछताछ के क्रम मे अपना नाम शंभु कुमार साह बताया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर से शराब पीने के पुस्टि होने के बाद न्यायीक हिरासत मे भेज दिया गया।