अमरवाड़ा: सिंगोड़ी के राजोला में उल्टी-दस्त का प्रकोप, पूरा गांव चपेट में, मौके पर पहुंचे अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग
सिंगोडी के राजोला में मंगलवार को उल्टी दस्त का प्रकोप होने से बड़ी संख्या में ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए और सभी का इलाज सिंगोड़ी और छिंदवाड़ा के अस्पताल में चल रहा है मौके पर अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे बीएमोकर ठाकुर मौके पर पहुंचे हैं और सभी का इलाज प्रारंभकराया है