कसरावद: पशु बाड़े से अज्ञात चोरों ने खाद व कपास के पोटले चुराए
पशु बाड़े से अज्ञात चोरों ने खाद व कपास के पोटले पर किया हाथ साफ कसरावद। ग्राम डोंगरगांव में अज्ञात चोरों ने पशु बांधने के बाड़े में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर बाड़े में रखी 12 बोरी खाद और कपास का पोटला चोरी कर ले गए।डोंगरगांव निवासी मोहन यादव ने गुरुवार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।