बुरहानपुर: उद्योग नगर के श्रमिकों ने बढ़ा वेतन न मिलने पर कलेक्टर कार्यालय में किया विरोध, प्रशासन से लगाई गुहार
बुरहानपुर के उद्योग नगर में संचालित साइजिंग, प्रोसेस यूनिट में कार्यरत श्रमिकों ने शासन से निर्धारित बढ़ा हुआ वेतनमान नहीं मिलने के विरोध में रविवार दोपहर एक बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। श्रमिक एकता संगठन ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 18 माह पहले ही श्रमिकों को बढ़ावा वेतनमान देने के आदेश जारी किए गए थे।