डीसीएलआर अन्नू कुमार ने बुधवार के दोपहर लगभग 12 बजे अंचल कार्यालय धरहरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को लंबित (पेंडिंग) कार्यों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।डीसीएलआर ने सरकारी भूमि की खोजबीन एवं संरक्षण को लेकर विशेष रूप से जोर दिया।