बांके बाज़ार: आमस थाने की पुलिस टीम ने मंझौलिया गांव में छापेमारी कर तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार
आमस थाने के पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव में छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। आमस थाना अध्यक्ष धनजंय कुमार ने शनिवार को। शाम 4 बजे जानकरी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधर पर मंझौलिया गांव में छापेमारी कर वांरन्टी केशो यादव नदु चौधरी एंव विलाश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद तीनों वारंटियों को।जेल भेज दिया गया है।