*अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) उपलब्ध कराने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार। दिनांक 31.07.2025 को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक वजीराबाद सब्जी मंडी, गुरुग्राम से 01 युवक को अवैध गाँजा सहित काबू किया था, जिसकी पहचान *महताब आलम निवासी गांव अरवाटोंड, जिला गिरिडीह (झारखंड)* के रूप में हुई थी।