नोहर: नोहर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राचार्यों के स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नोहर मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय ,नोहर में नव पदोन्नत प्राचार्य का स्वागत, स्नेह मिलन की समारोह CBEO श्रीमती भगवती वर्मा की अध्यक्षता में हर्षाल्लास से सम्पन्न हुआ । जिसमें अतिथि प्राचार्य महावीर सर्वा, पवन जाखड़,आरती कौशिक नव पदोन्नत प्राचार्य श्योकत अली, सीबीईओ कार्यालय समस्त स्टाफ के साथ सैकड़ों प्राचार्य मौजूद रहे। एसीबीओ विनोद बेनीवाल ने जताया आभार