झालरापाटन: खेड़ा सराय गांव में गर्म चाय के भगोनै में गिरने से 2 साल का मासूम झुलस गया, अस्पताल में भर्ती
झालावाड़ के खेड़ा सराय गांव में 2 साल के मासूम के गरम चाय के भागोन में गिर जाने से उसका हाथ बुरी तरह से झूलस गया जिसे उपचार के लिए बुधवार दोपहर करीब 11:00 बजे झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल लाया गया परिजनों ने बताया है कि उसकी मां गर्म चाय बना रही थी उसी समय उसका हाथ चाय में गिर गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया चिकित्सकों ने अब उसकी स्थिति सामान्य बताई है