रॉबर्ट्सगंज: रॉबर्ट्सगंज की हवा तेजी से खराब, AQI पहुंचा 147, पटाखे और आतिशबाजी ने बढ़ाई चिंता
सोनभद्र में भले ही आसमान साफ है लेकिन दीपावली से पहले कुछ शहरों की एयर क्वालिटी बिगड़ गई है इन शहरों में सोनभद्र भी शामिल हो गया है सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में सोमवार की शाम 7:30 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI का लेवल 147 दर्ज किया गया है हालांकि पॉल्यूशन कंट्रोल के मुताबिक जिन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 100 से 200 के बीच है उन शहरों को आरेंज यानी मध