जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में अहम निर्णय लिया है। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा शनिवार शाम 05 बजे जारी आदेश के अनुसार दतिया जिले के समस्त शासकीय व प्राइवेट विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित रहेगा।