कुर्सियां खाली, भीड़ आधी... जयंत राज के समर्थन में चिराग पासवान की सभा में दिखा ठंडा उत्साह!” बिहार विधानसभा चुनाव के इस चुनावी मौसम में नेताओं की रैलियों का शोर तो गूंज रहा है, लेकिन कुछ सभाएं ऐसी भी हैं जो कई सवाल छोड़ जाती हैं। अमरपुर के कठेल मैदान में एनडीए उम्मीदवार और मौजूदा विधायक जयंत राज के समर्थन में चिराग पासवान पहुंचे तो मंच पर उत्साह तो दिखा।