राजपुर: एघरा गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Rajpur, Rohtas | Nov 1, 2025 बघैला थाना अंतर्गत इश्तहार वारंटी सोनू कुमार उम्र करीब 31 वर्ष पिता अयोध्या सिंह ग्राम ऐघरा थाना बघेला जिला रोहतास को विधिवत गिरफ्तार कर शनिवार को लगभग 2 बजे न्यायालय भेज दिया।