कुरूद: चाकू दिखाकर युवक पर कड़े से हमला, नाक हुई जख्मी, पुलिस ने मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया
Kurud, Dhamtari | Oct 20, 2025 चाकू दिखाकर हाथ में पहने कड़े से हमला करने का मामला सामने आया है जिसमे एक युवक घायल हुआ है आपको बता दें कि यह मामला भखारा से रविवार की रात्रि महावीर चौक के पास से सामने आया था जहां गांव का एक व्यक्ति संतराम बैठा हुआ था इस दौरान युवक समीर निर्मलकर अपने एक नाबालिग साथी के साथ वहां आया और गाली गलौज करने लगा जिसे ने मना किया मगर वह लोग नहीं माने