रांची के DIG कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा रविवार को भी बुलडोजर कई घरों को ध्वस्त करता दिखा उसे दौरान एक पांच मंजिला अपार्टमेंट को गिरने की तैयारी की जा रही है सभी निर्माण रिम्स की जमीन पर किए गए थे जिसे झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद हटाया जा रहा है