किशनगंज: 12वीं बटालियन एसएसबी कैंप में राहत संस्था ने बाल विवाह रोकथाम अभियान चलाया
किशनगंज जिले के फरिंगोला स्थित 12 वी बटालियन एसएसबी कैंप में शनिवार को11बजे राहत संस्था के द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया।जहां इस अभियान में एसएसबी के जवान व महिला जवान रहे,उपस्थित राहत संसार के संस्थापक फरजाना बेगम ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिले के अलग-अलग जगह में घूम-घूम कर अभियान चलाया जा रहा।और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।