बरेली: दाल में थूकने के विवाद में पीड़ित को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी, परिवार दहशत में
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में दाल में थूकने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। अब्दुल्लापुर माफी निवासी संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि 19 नवंबर को भारत डिपार्टमेंटल स्टोर के लड़के ने दाल में थूक दिया। विरोध के बाद 27 नवंबर को तसलीम ने उन्हें व उनके भाई को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार डर में है और पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहा है।