गावां: पटना पंचायत में एलआर डीसी ने मनरेगा योजनाओं की जांच की
Gawan, Giridih | Sep 26, 2025 गावां प्रखंड के पटना पंचायत में खोरी महुआ एलआर डीसी अजय प्रजाति ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर एक बजे विभिन्न मनरेगा योजनाओं की जांच पड़ताल करने पहुंचे। इस दौरान आम बागवानी, अबुआ आवास, कूप, पीएम आवास सहित अन्य योजनों की जांच की।