नवाबगंज: लक्षबर बजहा क्षेत्र में गिरोह सरगना की अचल संपत्ति ₹1 करोड़ 30 लाख 19 हजार 500 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया
सफदरगंज थाना पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गिरोह सरगना अभिजीत शर्मा पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी विकास नगर लखनऊ मूल पता तहसील गोरखपुर जनपद गोरखपुर अपने अन्य साथियों दिव्या श्रीवास्तव उर्फ दिव्या शर्मा पत्नी अभिजीत शर्मा व जाहिद जमाल सिद्दीकी पुत्र शाहिद जमाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लोगों के साथ छल कपट, कूटरचना, धोखाधड़ी व जालसाजी कर की गई।