प्रतापगढ़: कोतवाली नगर पुलिस ने पुराना मालगोदाम से 10 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा
प्रतापगढ़ पुलिस ने स्वॉट व सर्विलांस टीम की मदद से टप्पेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया। मामले का बुधवार शाम 5 बजे एसपी ने खुलासा किया।उन्होंने बताया की रेलवे पुराना माल गोदाम के पास से 10 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। आरोपियों के कब्जे से 10 फर्जी आधार कार्ड, ₹2200 नकद, चोरी का 230 ग्राम सफेद धातु, पेचकस, पिलास और चाबियां बरामद हुईं।सभी आरोपी कई घटनाओं में संलिप्त थे।