पुवायां: कटका गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर धारदार हथियार से किया हमला
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव कटका निवासी पीड़ित शिवम मिश्रा ने कोतवाली में तहरी देकर बताया गांव का रहने वाला राजीव अवस्थी उर्क गुड्डू जोकि शातिर किस्म का अपराधी है। शिवम मिश्रा ने बताया वह खेत पर धान कटवा रहा था। वही खेत पर राजीव अवस्थी गन्ना छील रहा था। तभी राजीव शिवम के साथ गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर धार धार हत्यार से हमला कर दिया।