गौंची: सेक्टर 22 और 23 के चौक पर नगर निगम ने रेहड़ी वालों को हटाया
फरीदाबाद नगर निगम में सेक्टर22 23, चौक चौक पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया इस मौके पर आपको बताते रेडी पटरी वालों का सफाई किया गया इस मौके पर उनका कहना है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले उन्हें किसी तरह का कोई नोटिस तो दिया ही नहीं गया नहीं उन्हें सामान निकालने का समय दिया गया दुकानदार खाना खाने के लिए अपने घर गए वापस आए तो देख पूरी दुकान तोड़ दी गई