हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत हुसैनाबाद की सख्ती कागज़ों तक ही सीमित नजर आ रही है। 10 जनवरी 2026 को दो दिनों का अल्टीमेटम देने के एक सप्ताह बाद भी मैदान में बालू और गिट्टी जस की तस पड़ी है। न तो सामग्री हटाई गई और न ही किसी तरह की जब्ती या दंडात्मक कार्रवाई दिखी। इस स्थिति ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।