ग्वालियर गिर्द: भाजपा नेता के गाल पर रगड़ते हुए निकली गोली, दो भाइयों में हो रहा था विवाद
भाजपा नेता के गाल पर रगड़ते हुए निकली गोली:दो भाइयों में हो रहा था विवाद ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में मंगलवार देर रात दो भाइयों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई ने अपने ही सगे भाई पर गोली चला दी। गोली चलने से भाई तो बाल-बाल बच गया, लेकिन बीच बचाव करने पहुंचे उसके दोस्त और भाजपा नेता रोबिन शर्मा घायल हो गए।